• Breaking News

    दिल्लीवालों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली चाहिए या नहीं, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं फैसला - Jaunpur Update News

     JaunpurUpdateNews

    दिल्ली में साल के अक्तूबर माह से सिर्फ उन लोगों को बिजली मुफ्त मिलेगी जो लेना चाहेंगे और जो मुफ्त बिजली नहीं लेना चाहते उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी नहीं दी जाएगी। यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते सप्ताह ही की थी। अब सरकार की ओर से यह बताया जा रहा है कि मुफ्त बिजली के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है।

    दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक जिस भी ग्राहक को बिजली पर 400 यूनिट तक मिलने वाली सब्सिडी चाहिए, वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसके लिए अप्लाई कर सकता है। ग्राहक को सब्सिडी नहीं भी चाहिए तो उसके लिए भी दोनों माध्यमों का इस्तेमाल कर अपनी पसंद बता सकता है।
    Subscribe करे हमारे YouTube Channel को


    दिल्ली सरकार ने सिर्फ चाहने वालों को मुफ्त बिजली का फायदा देने की योजना की शुरुआत इसलिए की है क्योंकि जो लोग बिजली का बिल चुका सकते हैं वो चुकाए, इससे जो पैसा बचेगा वह स्कूल और अस्पताल बनाने में लगाया जाएगा।

    रजिस्ट्रेशन सरल बनाने के लिए ली जा रही बिजली वितरण कंपनियों की सलाह
    सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि सब्सिडी चाहने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने का काम इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन को सरल और स्मूथ बनाने के लिए बिजली विभाग, बिजली वितरण करने वाली कंपनियों (डिस्कॉम) से भी सलाह ले रही है।

    ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों सुविधाएं होंगी उपलब्ध
    बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया, चूंकि 80 प्रतिशत उपभोक्ता अपना बिल ऑनलाइन भरते हैं इसलिए डिस्कॉम पोर्टल व एप पर सब्सिडी के लिए चुनने की व्यवस्था होगी। हालांकि जो लोग ऑफलाइन इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए फॉर्म होंगे जिन्हें भरकर डिस्कॉम दफ्तरों में जमा कराना होगा।

    एक अक्तूबर से चयनित सब्सिडी की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। दिल्ली में कुल 58.18 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 47.11 लाख लोगों को बिजली सब्सिडी का लाभ मिलता है। घरेलू उपभोक्ता जो 200 यूनिट तक बिजली का उपभोग करते हैं उन्हें 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है और 201-400 यूनिट तक उपभोग करने पर 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

    1 comment:

    Jaunpur Update News For Advisement Contect Us

    विज्ञापन के लिये संपर्क करे Jaunpur Update News Portal
    ----------------------------------
    हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
    सम्पर्क करें: मो. 8299305423 , 9451220345
    ------------------------------
    Jaunpur Update न्यूज पोर्टल

    www.jaunpurupdate.com
    डिजिटल खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
    मो. 8299305423 , 9451220345

    जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर जौनपुर अपडेट को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad