• Breaking News

    Jaunpur: शोहदों से परेशान महिला को 1090 पर मिली मदद - Jaunpur Update News

     #JaunpurUpdateNews

    जौनपुर।  लखनऊ में 1090 पर फोन पर बैठी महिला पुलिसकर्मी को जौनपुर से एक महिला ने शोहदों से परेशान होने की शिकायत की। इस पर 1090 के स्टाफ ने पीड़ित महिला की लोकेशन, पता और उसकी डिटेल नोटकर जौनपुर में सबंधित क्षेत्र की पुलिस टीम को सूचित कर मौके पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया। निर्देश मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और शोहदों को सबक सिखा कर महिला का बचाव करती है।    

    कुछ इस तरह से पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को डूइंग मेथड के तहत 1090 पर महिलाओं को शोहदों से बचाव का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिला बीट कर्मियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई जानकारियों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।
    Subscribe करे हमारे YouTube Channel को
     इसके तहत यह बताने की कोशिश की कि यदि कोई महिला/लड़की 1090 पर फोन करती है तो किस तरह से उसे तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसी तरह से यह भी बताने की कोशिश की कि 112 नम्बर किस प्रकार से कार्य करता है।
                   
    यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के निर्देशन में चल रहा है। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा महिला, सम्मान और उनके स्वावलंबन की बात की जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई टोल फ्री नम्बर संचालित किए हैं। यह नम्बर विभिन्न प्रकार के मामलों में महिलाओं की सुरक्षा में मददगार हैं। 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराता है। 

    घरेलू हिंसा भी कई प्रकार की होती है जैसे शारीरिक, मानसिक, शाब्दिक, लैंगिक और आर्थिक हिंसा। यदि कोई अपनी पत्नी को मारता-पीटता, उसके स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार से हानि पहुंचाता है तो वह घरेलू हिंसा में आता है। ऐसे यदि कोई किसी के चरित्र पर दाग लगाता है, उसे घर से निकाल देता है, गाली-गलौज करता है, अश्लील सामग्री देखने को मजबूर करता है, दहेज की मांग करता है, संपत्ति की मांग करता है या संपत्ति से बेदखल करता है तो इस प्रकार की कोई भी शिकायत 181 पर घरेलू हिंसा के रूप में कराई जा सकती है।
                   
     महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक बबीता ने बताया कि 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर की सहायता से कोई भी महिला/बालिका मदद पा सकती है यदि उसे रास्ते में कोई आते-जाते छेड़ता है, मोबाइल के माध्यम से अश्लील वीडियो संदेश भेजता है, फोन करता है तो वह 1090 पर शिकायत दर्ज कराकर निवारण पा सकती है। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा के साथ मड़ियाहूं सर्किल की समस्त महिला बीट पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।      

    No comments

    Jaunpur Update News For Advisement Contect Us

    विज्ञापन के लिये संपर्क करे Jaunpur Update News Portal
    ----------------------------------
    हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
    सम्पर्क करें: मो. 8299305423 , 9451220345
    ------------------------------
    Jaunpur Update न्यूज पोर्टल

    www.jaunpurupdate.com
    डिजिटल खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
    मो. 8299305423 , 9451220345

    जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर जौनपुर अपडेट को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad