नाइट सूट में मोनालिसा ने कर दी वीडियो शेयर, फैंस बता रहे फायर - Jaunpur Update News
JaunpurUpdateNews
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के लिए फैन्स की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. मोनालिसा के हर अंदाज पर फैन्स अपना बेशुमार प्यार लुटाते हैं. मोनालिसा अपने चाहने वालों की फेवरेट हैं. एक्ट्रेस का हर अंदाज उनके फैन्स को पसंद आता है. मोनालिसा भी फैन्स को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं.

Subscribe करे हमारे YouTube Channel को
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नाइट सूट पहनकर घर की बालकनी में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं. फैन्स को भी मोनालिसा का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. दरअसल, इस वीडियो में मोनालिसा ने एक नहीं, बल्कि कई तरह के नाइट सूट पहने हैं. यह एक कमर्शियल ब्रांड का ऐड है, जिसे मोनालिसा कर रही हैं.
वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा एक पाउडर ग्रीन और मल्टी कलर प्रिंट की ए लाइन नाइटी पहने नजर आती हैं. इसके बाद वह व्हाइट बेस पर फ्लावर प्रिंट, किनारे पर फ्रिल लगी नाइट सूट पहने दिखाई दे रही हैं. कभी बेड पर बैठकर तो कभी बालकनी के किनारे खड़ी होकर वह कैमरे में इस नाइट सूट में पोज देती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा के चाहने वाले इस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं, लेकिन हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी वह काफी ज्यादा एक्टिव हैं. मोनालिसा हिंदी टीवी सीरियल्स के साथ कई रियलिटी शोज में भी अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. मोनालिसा की सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. मोनालिसा के नए लुक ने फिर से फैन्स के दिलों को जीत लिया है.
No comments
Jaunpur Update News For Advisement Contect Us
विज्ञापन के लिये संपर्क करे Jaunpur Update News Portal
----------------------------------
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 8299305423 , 9451220345
------------------------------
Jaunpur Update न्यूज पोर्टल
www.jaunpurupdate.com
डिजिटल खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
मो. 8299305423 , 9451220345
जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर जौनपुर अपडेट को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है।