Jaunpur News: खराब रैंकिंग से भी बेअसर, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फिर बेपरवाही
Jaunpur Update News
जौनपुर। लगातार कई वर्षों से खराब प्रदर्शन के बाद भी नगर पालिका प्रशासन शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने पर गंभीर नहीं है। साफ-सफाई के नाम पर यहां बस कागजी घोड़े ही दौड़ाए जा रहे हैं। वर्ष 2021 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है, मगर अब तक शहर में इसकी कोई तैयारी ही नहीं है। न तो नियमित कूड़ा उठान की व्यवस्था में सुधार हुआ है और न ही शहर को गंदगी से मुक्त बनाने के अन्य इंतजामों का। इस बार रैकिंग में लोगों के फीडबैक के अंक सबसे ज्यादा अहम होंगे, मगर यहां ज्यादातर लोग सर्वेक्षण की प्रक्रिया से ही अनभिज्ञ हैं। सर्वेक्षण मार्च तक चलेगा।
शहरों को स्वच्छ बनाने पर सरकार का विशेष जोर है। इसके लिए निकायों को पर्याप्त बजट भी दिया जा रहा है। जगह-जगह डस्टबिन लगवाने, शौचालय बनवाने से लेकर अन्य संसाधनों की उपलब्धता के लिए बजट की कमी नहीं है। इस बजट का उपयोग कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में निकाय कितना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसका आकलन प्रतिवर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के माध्यम से होता है। इसके लिए अलग-अलग मानक तय किए गए हैं। निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति, उपलब्ध संसाधन, जागरुकता कार्यक्रम सहित निकाय स्तर पर की जा रही अन्य कोशिशों के अलावा आम लोगों की राय को भी इसमें शामिल किया गया है। इस सर्वेक्षण में जौनपुर शहर हमेशा से फिसड्डी रहा है। पिछले तीन वर्षों से लगातार शहर की रैंकिंग सवा तीन सौ के पार रह रही है। इसके लिए जिम्मेदारों को फटकार भी सुननी पड़ रही है, बावजूद वह इसमें सुधार के लिए कोई पहल नहीं कर रहे। लापरवाही का यह हाल तब है, जब जिले के आला अधिकारियों के आवास और कार्यालय यहां है। यही नहीं मछलीशहर, बदलापुर सहित जिले के अन्य निकाय भी इस रैंकिंग में जौनपुर से काफी आगे हैं। फिर भी यहां के जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं है।
AD


No comments
Jaunpur Update News For Advisement Contect Us
विज्ञापन के लिये संपर्क करे Jaunpur Update News Portal
----------------------------------
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 8299305423 , 9451220345
------------------------------
Jaunpur Update न्यूज पोर्टल
www.jaunpurupdate.com
डिजिटल खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
मो. 8299305423 , 9451220345
जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर जौनपुर अपडेट को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है।