• Breaking News

    स्पा में जिस्मफरोशी का गंदा धंधा, पुलिस का छापा


    JaunpurUpdateNews

    जौनपुर अपडेट न्यूज़,संवाददाता,मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. ग्वालियर पुलिस ने सिटी सेंटर इलाके में एक स्पा पर छापा मारा तो 3 लड़के और 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने स्पा सेंटर में मौजूद दो संचालकों को हिरासत में ले लिया है. सभी को यूनिवर्सिटी थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. 

    Subscribe करे हमारे YouTube Channel को



    बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर पर 5 हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मसाज की जाती थी. पुलिस ने तलाशी ली तो आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. स्पा सेंटर से 3 लड़के और 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले हैं. पुलिस की रेड से स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि लड़कियां देश के कई अलग-अलग राज्यों से आई थीं.


    जानकारी के अनुसार, पुलिस को ग्वालियर के पटेल नगर में रेंबो स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी. इस पर एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने पहले सिपाही को स्पा सेंटर भेजकर तस्दीक कराई. इसके बाद एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने टीम के साथ छापा मारा. इस दौरान स्पा सेंटर से 3 लड़के और 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस की रेड से स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि लड़कियां देश के अलग-अलग राज्यों से आई थीं. स्पा सेंटर पर 5 हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मसाज की जाती थी.

    पुलिस ने जब तलाशी ली तो आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. पुलिस ने 8 लड़कियों व 3 लड़कों के साथ स्पा सेंटर में मौजूद दो संचालकों को भी हिरासत में लिया है. सभी को यूनिवर्सिटी थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया स्पा सेंटर में जिस तरह के आपत्तिजनक सामान मिले हैं, उससे यहां सेक्स रैकेट संचालित होने पूरी आशंका है. पुलिस यह भी तलाश करेगी कि जो लड़कियां स्पा सेंटर पर मौजूद थीं, उन्हें मानव तस्करी के जरिए तो यहां नहीं लाया गया.

    1 comment:

    Jaunpur Update News For Advisement Contect Us

    विज्ञापन के लिये संपर्क करे Jaunpur Update News Portal
    ----------------------------------
    हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
    सम्पर्क करें: मो. 8299305423 , 9451220345
    ------------------------------
    Jaunpur Update न्यूज पोर्टल

    www.jaunpurupdate.com
    डिजिटल खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
    मो. 8299305423 , 9451220345

    जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर जौनपुर अपडेट को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad